पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2019 Update news
14-oct-2021: पटवार परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 23 व 24 अक्टूबर 2021 को होने वाली पटवार परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है अभ्यर्थी अपनी sso ID से या निचे दिए लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है
7-Aug-2021: करवा चौथ के कारण सभी महिलाओं अभ्यर्थियों का 23 अक्टूबर को होगा पेपर
पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली विवाहित महिला अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है पटवारी भर्ती परीक्षा के कारण उन्हें 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत करने में कोई परेशानी नहीं होगी राज्य सरकार ने सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की है
8 July 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा 2019 की परीक्षा तिथि घोषित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB ) ने पटवारी भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है। अब पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी।
8 July 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा में 957 पदों की वृधि , EWS वर्ग को आयु सीमा में छुट , 15 july 21 से आवेदन शुरू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी ) ने पटवारी पदों की संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी गई है। पहले पदों की संख्या 4421 थी यानी इसमें 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं।
15 जुलाई से आवेदन करें ईडब्ल्यूएस समेत सभी वर्ग के अभ्यर्थी
ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। यानी पटवारी भर्ती परीक्षा में EWS वर्ग के वह उम्मीदवार जो अधिक आयु होने की वजह से पहले आवेदन नहीं कर सके थे, वह अब आवेदन कर सकेंगे। ऐसे आवेदक 15 जुलाई से 29 जुलाई के बीच rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में भी छूट दी गई है। उन्हें अब अति पिछड़ा वर्ग जितनी फीस ही देनी है। यानी अब उन्हें 350 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी। जबकि सामान्य वर्ग से 450 रुपये लिए गए हैं। संशोधित विज्ञप्ति के लिए क्लिक करे
5 April 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा जुलाई-अगस्त में संभव
पटवारी भर्ती परीक्षा जून तक होने की संभावना नहीं है क्योंकि मई में बोर्ड परीक्षा है इसके बाद 12 जून को जी ई एन भर्ती परीक्षा और 20 जून को रीट एग्जाम है इसके अलावा अभी पटवारी भर्ती के लिए आवेदन रिओपन होनी है जिस में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को अन्य कैटेगरी की तरह आयु और शुल्क में छूट दे देनी है इस कारण भी पटवारी परीक्षा जल्द होने के आसार नहीं है
29 Dec. 2020 : पटवार सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित
जनवरी 2021 में होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा को स्थगित किया आयोग के अनुसार प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा का स्थगन का निर्णय लिया गया नवीन परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी
Date 14-Dec-2020 पटवार सीधी भर्ती 2019 की परीक्षा तिथि
3 दिनों में 6 चरणों में आयोजित होगी परीक्षा,4421 पदों पर आयोजित हो रही सीधी भर्ती परीक्षा,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विस्तृत निर्देश दिए जारी,आवेदन में अंकित अभ्यर्थियों के नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार होंगी परीक्षाएं
Download full instruction
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2019 कार्यक्रम
डाउनलोड बटन पर क्लिक करे download pdf
subscribe our youtube channel
Read other Recruitment News Updates :
Read other Recruitment News Updates :
Comments
Post a Comment
If you have any doubt . then writes us