Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

Dr Bheem rao ambedkar || डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 डॉ॰ भीमराव साहेब अम्बेडकर




(भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक)

जन्म : 14 अप्रैल, 1891 (महू, मध्य प्रांत ब्रिटिश भारत, मध्यप्रदेश)

निधन : 6 दिसंबर 1956 नई दिल्ली, भारत।

भीमराव रामजी आम्बेडकर या भीमराव अम्बेडकर, भारत रत्न (1990)  : 

“एक इंसान नहीं बल्कि वह श़ख्सियत जिसने बचपन में लगभग असम्भव सी परिस्थितयों से लड़कर जीवन के अंत तक जाते – जाते दुनिया का सबसे बड़ा संविधान रच दिया।“

• बचपन का नाम – भीमराव सतपाल।

(बाद में अपने एक ब्राह्मण शिक्षक महादेव अंबेडकर के सुझाव व स्नेह पर अपने नाम में अंबेडकर लगाना शुरू किया जो उनके गाँव के नाम अम्बवाड़े पर आधारित था।)

 उपनाम :  बाबासाहेब आंबेडकर, आधुनिक भारत के मनु और भारतीय संविधान के पिता।

सफलता का रहस्य : 

• अनुचित और अहितकर व्यवहार के प्रति विद्रोही रूख, प्रखर स्मरण शक्ति, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी एवं सच व अडिग नियमितता के बीच कोई समझौता नहीं।

Architect of Indian Constitution  


शिक्षा : 

• आंबेडकर ने सातारा शहर में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय (अब प्रतापसिंह हाईस्कूल) में 7 नवंबर 1900 को अंग्रेजी की पहली कक्षा में प्रवेश लिया। इसी दिन से उनके शैक्षिक जीवन का आरम्भ हुआ था, इसलिए 7 नवंबर को महाराष्ट्र में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

• बॉम्बे विश्वविद्यालय - कला स्नातक, (अर्थशास्त्र और राजनिति विज्ञान), (1912) 

• कोलंबिया विश्वविद्यालय – (एम.ए. पीएच.डी. एल.एल.बी,) 

• लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एमएस सी, डीएस. सी) तथा स्नातक (बेरिस्टर-एट-लॉ)

सामाजिक संगठन:

• बहिष्कृत हितकारिणी सभा एवं डिप्रेस्ड क्लासेस एजुकेशन सोसायटी।

• पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी।

राजनीतिक दल : 

• स्वतंत्र लेबर पार्टी 

• शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन भारतीय रिपब्लिक पार्टी

Round Table Conference 


प्रमुख पुस्तक :

• रिलेशन ऑफ कास्ट

राजनीतिक उपलब्धियां व पद :

• बॉम्बे विधान परिषद् सदस्य – 1926-36

• तीनो गोल मेज सम्मलेन में हिस्सा लिया 

• बॉम्बे विधान सभा सदस्य – 1937-42

• श्रम मंत्री, वायसराय, कार्य-परिषद- 1942 – 1946

• भारतीय संविधान सभा की मसौदा समिती के अध्यक्ष : 29 अगस्त 1947 – 24 जनवरी 1950

• भारत के प्रथम क़ानून एवं न्यायमंत्री - 15 अगस्त 1947 – सितंबर 1951

• राज्य सभा, सदस्य, ( बॉम्बे ) - 3 अप्रैल 1952 – 6 दिसम्बर 1956



सम्मान :

• बोधिसत्व (1956)

• भारत रत्न (1990)

• प्रथम कोलंबियन अ हेड ऑफ द इयर टाईम (2004)

• द ग्रेटेस्ट इंडियन (2012)

समाधी स्थल - चैत्य भूमि, मुंबई (महाराष्ट्र)

click android icon to download cyber class android app

Comments

Post a Comment

If you have any doubt . then writes us

Popular posts from this blog

Chaitra Navratri || चैत्र नवरात्रि

  चैत्र नवरात्रि नवरात्री क्या है ? अमावस्या की रात से   नवमी   तक व्रत नियम के अनुसार चलने से नौ रात यानी ' नवरात्र ' नाम सार्थक है। चूंकि यहां रात गिनते हैं इसलिए इसे नवरात्र यानि नौ रातों का समूह कहा जाता है। वर्ष में दो बार चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि आती है। इसमें मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की जाती है। हालांकि , वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्रि भी आती है , लेकिन चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि की मान्यता ज्यादा है। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को   विशेष माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानि कि नव सम्वत्सर की भी शुरुआत होती है। इस बार संवत 2078 का आरंभ 13 अप्रैल से होगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी आरंभ हो जाएगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नवरात्रि प्रारंभ होंगे। इसी दिन घटस्थापना की जाती है। चैत्र नवरात्रि के समय ही राम नवमी का पावन पर्व भी आता है। चैत्र नवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था , इसलिए इसे राम नवमी कहा जाता है। नवरात्रों की प्रमुख तिथियों में गणगौर पूजा 15 अप्रैल , दुर्गा सप्तमी 19 अप्रैल , दुर्गाष्टमी 20 ...

Card Protection Plan(CPP) || कार्ड सुरक्षा योजना

  कार्ड सुरक्षा योजना || Card Protection Plan(CPP)   क्रेडिट कार्ड ने हमेशा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , चाहे वह ऑल-टाइम फंड एक्सेस के लिए हो या आसान तरीके से खरीदारी करने के लिए । जब तक यह हमारे बटुए में रहता है , तब तक यह हमें क्रय शक्ति और आत्मविश्वास की भावना देता है। लेकिन जिस पल आप अपना कीमती क्रेडिट कार्ड खो देते हैं , तो यह बहुत बड़ा संकट का कारण बन जाती है। इस स्थिति को संभालने के कई तरीके हैं इस घटना को संभालने का पारंपरिक तरीका यह होगा कि आप अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर को कॉल करें । दूसरा बेहतर तरीका   आपके कार्ड को अग्रिम रूप से सुरक्षित रखने के लिए क्रेडिट प्रोटेक्शन प्लान (सीपीपी) का प्रयोग करे । कार्ड सुरक्षा योजना ( CPP) क्या है ? कार्ड सुरक्षा योजना क्रेडिट कार्ड , डेबिटकार्ड के लिए बीमा योजना के रूप में कार्य करती है , कार्डों की चोरी , हानि या धोखाधड़ी के मामले में उपभोगता को सुरक्षा प्रदान करती है । कार्डधारक को सेवा का उपयोग करने के लिए एक निश्चित वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। भारत में , यह...

हिंदी दिवस

  हिंदी दिवस जब भी बात देश की उठती है तो हम सब एक ही बात दोहराते हैं , “ हिंदी हैं हम , वतन है हिंदोस्तां हमारा “ । यह पंक्ति हम हिंदुस्तानियों के लिए अपने आप में एक विशेष महत्व रखती है। हिंदी अपने देश हिंदुस्तान की पहचान है। यह देश की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इसीलिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है।   हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है प्रति वर्ष 14 सिंतबर को हम हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं क्योकि इसी दिन ही हिंदी को भारतीय संविधान द्वारा भारतीय गणराज्य की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसके अतिरिक्त हिंदी को बढ़ावा देने के लिए , हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण पैदा करने के उद्देश्य से और हिंदी के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से हिन्दी दिवस मनाया जाता है। संविधान द्वारा हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिये जाने की खुशी में हम हिंदी दिवस मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद 343 में हिंदी भाषा को राजभाषा के तौर पर अपनाने का उल्लेख मिलता है।   हिंदी द...