Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2021 News Update
28-Aug-2021: वित्त विभाग के द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को मिली मंजूरी
वित्त विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है यह भर्ती 10453 पदों पर प्रस्तावित है इससे राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति की जा सकेगी तथा बड़ी संख्या में युवाओं को कम्प्यूटर अनुदेशक के पद पर स्थायी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
22-July-2021: कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती होगी
राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में विद्यालयों के लिए कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी है जल्द ही होगी 10000 कंप्युटर अनुदेशक की भर्ती
19 June 2021: कम्प्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10,453 पदों का सृजन संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति
प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति दी है।
स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, शिक्षा विभाग में कुल 9,862 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तथा 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद सृजित होंगे। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं वांछित योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष तथा वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पद के समकक्ष होंगी।
वर्तमान में कुल 10,680 राजकीय माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईटीसी लैब संचालित हैं, जिनमें से 800 से अधिक विद्यालयों में सेवा प्रदाता फर्म द्वारा अनुदेशक उपलब्ध कराए गए हैं। शेष विद्यालयों में बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का एक-एक पद सृजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रथम चरण में प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक में सर्वाधिक नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी विद्यालयों में वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए एक-एक पद सृजित किया जाएगा। वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के कुल पदों में से 75 प्रतिशत पद सीधी भर्ती तथा 25 प्रतिशत पद विभाग में कार्यरत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों में से संवीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे।
प्रस्ताव के अनुसार, संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में 18,500 रूपए प्रतिमाह, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 23,700 रूपए प्रतिमाह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 33,800 रूपए प्रतिमाह देय होंगे। इन पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के तहत प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थियों को नियोजित किया जाएगा।
इस निर्णय से राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति की जा सकेगी तथा बड़ी संख्या में युवाओं को कम्प्यूटर अनुदेशक के पद पर स्थायी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
5 April 2021: अगले सत्र में गेस्ट फैकेल्टी से करवाएंगे कंप्यूटर की पढ़ाई - राज्य सरकार
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक लगाने के मामले में लंबित याचिका में राज्य सरकार के एक जी ने सोमवार को हाईकोर्ट में शपथपत्र पेश किया इसमें कहा कि कंप्यूटर शिक्षक के डर के भर्ती नियम बनाए जा रहे हैं साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए विद्या संबल योजना के तहत संविदा पर गेस्ट फैकेल्टी टीचर लगाए जाएंगे इसके विरोध में अधिवक्ता डीएन शर्मा ने कहा कि पूर्व में भी सरकार संविदा पर ही कंप्यूटर शिक्षकों को रखकर बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दिलवा रही थी और सरकार के यह प्रयास असफल रहे हैं इसलिए कंप्यूटर शिक्षकों की जल्द से जल्द नियमित भर्ती की जाए कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को तय की है
प्रदेश में नियमित कंप्यूटर टीचर की भर्ती की उम्मीद इस सत्र में भी पूरी नहीं होगी जिसके कारण कंप्यूटर कंप्यूटर डिग्री धारी बेरोजगारों में रोष व्याप्त हो रहा है यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि देश के दूसरे राज्यों में जैसे पंजाब हरियाणा दिल्ली आदि में कंप्यूटर कंप्यूटर शिक्षकों की अन्य विषय अध्यापकों की तरह स्थाई नियुक्ति की जाती है जबकि राजस्थान जो की आईटी क्षेत्र में अग्रणी राज्य है उस प्रदेश में एक भी कंप्यूटर शिक्षक का स्थाई पद का ना होना अत्यंत ही दुखदाई है
18 मार्च 2021: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती
5 अप्रैल तक भर्ती का शपथ पत्र दें
सरकारी स्कूलों में आगामी सत्र तक कंप्यूटर शिक्षक भर्ती करें हाईकोर्ट का आदेश सरकार द्वारा 2 साल से बार-बार कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है
06 March 2021: कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती एक माह में
विधानसभा में प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग में कंप्यूटर शिक्षक का पद सृजित नहीं है वर्ष 2020- 21 बजट में कंप्यूटर शिक्षक का पद सर्जित किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है जिसको एक माह में पूरा कर लिया जाएगा, शिक्षा मंत्री के इस बयान से कंप्यूटर डिग्री धारी बेरोजगारों को एक नई उम्मीद जागी है उनकी लंबित मांग पूरी होने की उम्मीद है
11 Feb. 2021 : कंप्यूटर शिक्षक भर्ती : Update
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में कहा 15 मार्च 2021 तक कर लेंगे भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कार्य पूरा, सीजे इंद्रजीत महांति एवं जस्टिस एसके शर्मा की खंडपीठ ने 15 मार्च 2021 तक का दिया समय
22 December 2020-:9:00 AM-: शिक्षा मंत्री ने कहा की बजट में घोषित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती जल्दी ही की जाएगी अभी कैडर की फाइल वित्त विभाग में पेंडिंग है
Date: 18-Dec-2020 अभी तक नहीं बना राज्य में कंप्यूटर शिक्षकों का केडर
- कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर
- 14 हजार कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग में अटका
प्रस्तावित कंप्यूटर शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया संशोधन
- प्रस्तावित कंप्यूटर शिक्षक हेतु मा शि निदेशालय द्वारा प्रस्ताव भेजे गए
Download official letter of Director of Sec. Edu. Bikaner, Rajasthan
- प्रस्तावित कंप्यूटर टीचर कैडर | Computer Teacher Cadre
Total proposed post : 14601 Third Grade : 10985
Sr. Teacher : 3616
Download proposed computer teacher cadre
Read other Recruitment News Updates :
Vacancy Kab aayegi ..
ReplyDeleteNotification Kab aayega
ReplyDelete