Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

Emitra Plus Machine

 Emitra Plus Machine


Emitra Plus - Rural

New version of kiosk software 6.1.4 available here


परिचय 

ई-मित्र+ एक अद्भुत पहल है जिसने प्रदेश की जनता और सरकार को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ा है। यह कियोस्क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देते हैं जो राज्य में 15,000 से अधिक स्थानों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। इन पर आप नकद, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रमुख सरकारी सेवाएं जैसे, बिजली , पानी व मोबाइल  बिल, विभिन्न आवेदनों , आदि का भुगतान भी कर सकते हैं। यह स्वचालित कियोस्क सरकारी स्टेशनरी पर सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे जन्म प्रमाणपत्र, डोमिसाइल, आदि प्रिंट करता है। साथ ही आप सरकारी अधिकारियों के साथ लाइव सेशन से जुड़ कर अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं|

आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रदेश की जनता को सरकारी एवं निजी सेवाओं का लाभ पहुंचाना ही ई-मित्र+ का उद्देश्य है। निकट भविष्य में प्रदेश का हर नागरिक सरकार की इस पहल से अत्यंत लाभान्वित होगा|

Emitra Plus Urban

ईमित्र प्लस एटीएम मशीन पर निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध है 

1. सरकारी सेवाएं  -  

प्रमाण पत्र देखे छापे :-  विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए गए जाने वाले प्रमाण पत्र जैसे मूल निवास जाति अल्पसंख्यक जन्म मृत्यु विवाह पंजीकरण विकलांगता पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र आदि 


ईमित्र ट्रांजैक्शन की स्थिति जाने :-  ईमित्र  पर किए गए प्रत्येक ट्रांजैक्शन आईडी होता है जिसको सेवा प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है इसके माध्यम से अपने ट्रांजैक्शन आवेदन की वर्तमान स्थिति जाना है 


परीक्षा विवरण:- चयन की गई परीक्षा के लिए वर्षवार परीक्षार्थी का  का विवरण मय परीक्षा परिणाम जाने 


भूमि रिकॉर्ड देखें :- कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि की जानकारी के आधार पर प्राप्त कर सकता है 


2.बिल भुगतान सेवाएं:- 

पानी के बिल बिजली के बिल के मोबाइल एयरटेल वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड बिल इत्यादि सेवाएं प्राप्त की जा सकती है 


3. विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग:- 

सरकारी अधिकारियों से लाइव सेशन द्वारा सीधे बात करना समय-समय पर विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की जानकारी तथा प्रशिक्षण 

4. Live Webcasting Of event:- 

सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है किसका सीधा प्रसारण इन मशीन की सहायता से देखा जा सकता है जिससे योजना को आमजन में प्रचारित करने में सहायता मिलती है .

5. सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार : 

इन इमित्र प्लस मशीन की सहायत से राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओ को आम जन तक पहुचाया जा रहा है इसकी स्क्रीन पर विभिन्न विभागों की योजना से सबंधित विडियो का प्रसारण किया जाता है 

download Emitra plus latest Software : 

 Download Kiosk software 6.1.4 released date: 21.12.2020 👈

Feature of New version 6.1.4 

-Attendance issue resolution

-New Service :- RajSSP Print acknowledgment Receipt  Rs.10/-

Above service added in View /Print Certificate Menu on main services Page

-Print Digital Signed Jamabandi service issue resolution

ETC.

Comments

Popular posts from this blog

Chaitra Navratri || चैत्र नवरात्रि

  चैत्र नवरात्रि नवरात्री क्या है ? अमावस्या की रात से   नवमी   तक व्रत नियम के अनुसार चलने से नौ रात यानी ' नवरात्र ' नाम सार्थक है। चूंकि यहां रात गिनते हैं इसलिए इसे नवरात्र यानि नौ रातों का समूह कहा जाता है। वर्ष में दो बार चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि आती है। इसमें मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की जाती है। हालांकि , वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्रि भी आती है , लेकिन चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि की मान्यता ज्यादा है। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को   विशेष माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानि कि नव सम्वत्सर की भी शुरुआत होती है। इस बार संवत 2078 का आरंभ 13 अप्रैल से होगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी आरंभ हो जाएगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नवरात्रि प्रारंभ होंगे। इसी दिन घटस्थापना की जाती है। चैत्र नवरात्रि के समय ही राम नवमी का पावन पर्व भी आता है। चैत्र नवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था , इसलिए इसे राम नवमी कहा जाता है। नवरात्रों की प्रमुख तिथियों में गणगौर पूजा 15 अप्रैल , दुर्गा सप्तमी 19 अप्रैल , दुर्गाष्टमी 20 ...

Card Protection Plan(CPP) || कार्ड सुरक्षा योजना

  कार्ड सुरक्षा योजना || Card Protection Plan(CPP)   क्रेडिट कार्ड ने हमेशा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , चाहे वह ऑल-टाइम फंड एक्सेस के लिए हो या आसान तरीके से खरीदारी करने के लिए । जब तक यह हमारे बटुए में रहता है , तब तक यह हमें क्रय शक्ति और आत्मविश्वास की भावना देता है। लेकिन जिस पल आप अपना कीमती क्रेडिट कार्ड खो देते हैं , तो यह बहुत बड़ा संकट का कारण बन जाती है। इस स्थिति को संभालने के कई तरीके हैं इस घटना को संभालने का पारंपरिक तरीका यह होगा कि आप अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर को कॉल करें । दूसरा बेहतर तरीका   आपके कार्ड को अग्रिम रूप से सुरक्षित रखने के लिए क्रेडिट प्रोटेक्शन प्लान (सीपीपी) का प्रयोग करे । कार्ड सुरक्षा योजना ( CPP) क्या है ? कार्ड सुरक्षा योजना क्रेडिट कार्ड , डेबिटकार्ड के लिए बीमा योजना के रूप में कार्य करती है , कार्डों की चोरी , हानि या धोखाधड़ी के मामले में उपभोगता को सुरक्षा प्रदान करती है । कार्डधारक को सेवा का उपयोग करने के लिए एक निश्चित वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। भारत में , यह...

हिंदी दिवस

  हिंदी दिवस जब भी बात देश की उठती है तो हम सब एक ही बात दोहराते हैं , “ हिंदी हैं हम , वतन है हिंदोस्तां हमारा “ । यह पंक्ति हम हिंदुस्तानियों के लिए अपने आप में एक विशेष महत्व रखती है। हिंदी अपने देश हिंदुस्तान की पहचान है। यह देश की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इसीलिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है।   हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है प्रति वर्ष 14 सिंतबर को हम हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं क्योकि इसी दिन ही हिंदी को भारतीय संविधान द्वारा भारतीय गणराज्य की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसके अतिरिक्त हिंदी को बढ़ावा देने के लिए , हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण पैदा करने के उद्देश्य से और हिंदी के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से हिन्दी दिवस मनाया जाता है। संविधान द्वारा हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिये जाने की खुशी में हम हिंदी दिवस मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद 343 में हिंदी भाषा को राजभाषा के तौर पर अपनाने का उल्लेख मिलता है।   हिंदी द...