Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

Emitra Plus Machine

 Emitra Plus Machine


Emitra Plus - Rural

New version of kiosk software 6.1.4 available here


परिचय 

ई-मित्र+ एक अद्भुत पहल है जिसने प्रदेश की जनता और सरकार को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ा है। यह कियोस्क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देते हैं जो राज्य में 15,000 से अधिक स्थानों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। इन पर आप नकद, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रमुख सरकारी सेवाएं जैसे, बिजली , पानी व मोबाइल  बिल, विभिन्न आवेदनों , आदि का भुगतान भी कर सकते हैं। यह स्वचालित कियोस्क सरकारी स्टेशनरी पर सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे जन्म प्रमाणपत्र, डोमिसाइल, आदि प्रिंट करता है। साथ ही आप सरकारी अधिकारियों के साथ लाइव सेशन से जुड़ कर अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं|

आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रदेश की जनता को सरकारी एवं निजी सेवाओं का लाभ पहुंचाना ही ई-मित्र+ का उद्देश्य है। निकट भविष्य में प्रदेश का हर नागरिक सरकार की इस पहल से अत्यंत लाभान्वित होगा|

Emitra Plus Urban

ईमित्र प्लस एटीएम मशीन पर निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध है 

1. सरकारी सेवाएं  -  

प्रमाण पत्र देखे छापे :-  विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए गए जाने वाले प्रमाण पत्र जैसे मूल निवास जाति अल्पसंख्यक जन्म मृत्यु विवाह पंजीकरण विकलांगता पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र आदि 


ईमित्र ट्रांजैक्शन की स्थिति जाने :-  ईमित्र  पर किए गए प्रत्येक ट्रांजैक्शन आईडी होता है जिसको सेवा प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है इसके माध्यम से अपने ट्रांजैक्शन आवेदन की वर्तमान स्थिति जाना है 


परीक्षा विवरण:- चयन की गई परीक्षा के लिए वर्षवार परीक्षार्थी का  का विवरण मय परीक्षा परिणाम जाने 


भूमि रिकॉर्ड देखें :- कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि की जानकारी के आधार पर प्राप्त कर सकता है 


2.बिल भुगतान सेवाएं:- 

पानी के बिल बिजली के बिल के मोबाइल एयरटेल वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड बिल इत्यादि सेवाएं प्राप्त की जा सकती है 


3. विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग:- 

सरकारी अधिकारियों से लाइव सेशन द्वारा सीधे बात करना समय-समय पर विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की जानकारी तथा प्रशिक्षण 

4. Live Webcasting Of event:- 

सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है किसका सीधा प्रसारण इन मशीन की सहायता से देखा जा सकता है जिससे योजना को आमजन में प्रचारित करने में सहायता मिलती है .

5. सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार : 

इन इमित्र प्लस मशीन की सहायत से राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओ को आम जन तक पहुचाया जा रहा है इसकी स्क्रीन पर विभिन्न विभागों की योजना से सबंधित विडियो का प्रसारण किया जाता है 

download Emitra plus latest Software : 

 Download Kiosk software 6.1.4 released date: 21.12.2020 👈

Feature of New version 6.1.4 

-Attendance issue resolution

-New Service :- RajSSP Print acknowledgment Receipt  Rs.10/-

Above service added in View /Print Certificate Menu on main services Page

-Print Digital Signed Jamabandi service issue resolution

ETC.

Comments

Popular posts from this blog

REET 2021 Exam News Update

  राजस्थान शिक्षक  भर्ती परीक्षा REET 2021 Update   download Cyber Classes Android APP  20-Sept-2021: REET EXAM 2021 के admit card  में    त्रुटि सुधार का लिंक जारी  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड  में    त्रुटि सुधार का लिंक आयोग की वेबसाइट पर  दे दिया है    Click here for data correction in admit card   Latest Update-17-Sept-2021: REET EXAM 2021 के एडमिट card अपलोड  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं Click here for download admit card   Latest Update-18-June-2021-:8:00 PM-: EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म पुन ओपन किये  Update 16-June-2021-:8:00 PM-:  #रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा। Update-09-June-2021-:8:00 PM-...

Rajasthan Computer Teacher Recruitment News

  Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2021 News Update 28-Aug-2021:  वित्त विभाग के द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को मिली मंजूरी  वित्त विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है यह भर्ती 10453 पदों पर प्रस्तावित है  इससे  राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति की जा सकेगी तथा बड़ी संख्या में युवाओं को कम्प्यूटर अनुदेशक के पद पर स्थायी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।   22-July-2021: कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती होगी  राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में विद्यालयों के लिए कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने के लिए  सैद्धांतिक सहमति दी है जल्द ही होगी 10000 कंप्युटर अनुदेशक की भर्ती  19 June 2021: कम्प्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10,453 पदों का सृजन संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार...

अभियन्ता दिवस || Engineer’s day

  अभियन्ता दिवस || Engineer’s day   अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) 15 सितम्बर को मनाया जाता हैं. यह दिन मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस हैं , जो कि एक महान इंजिनियर थे , इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को इंजीनियर्स डे के नाम पर समर्पित किया गया. इंजिनियर डे के द्वारा दुनिया के समस्त इंजिनियरों को सम्मान दिया जाता है. जिस प्रकार   डॉक्टर को सम्मान देने के लिए    डॉक्टर्स डे   मनाया   जाता है ,   टीचरों को सम्मान देने के लिए टीचर डे   मनाया जाता है ,   बच्चों को सम्मान देने के लिए बाल दिवस   मनाया जाता है , माता को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है , उसी तरह इंजिनियरों को भी एक दिन विशेष सम्मान दिया जाता है. आज के वक्त में दुनियाँ के हर क्षेत्र में इंजिनियर का नाम हैं. दुनियाँ की प्रगति में इंजिनियर का हाथ हैं फिर चाहे वो कोई भी फील्ड हो. तकनिकी ज्ञान के बढ़ने के साथ ही किसी भी देश का विकास होता हैं. इस तरह पिछले दशक की तुलना में...