Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

RuPay Card, VISA Card और MasterCard के बीच क्या अंतर है?

 

RuPay Card, VISA Card और MasterCard के बीच क्या अंतर है?

         आजकल डिजिटल के दौर में हम सभी कैशलेस या ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं और इसके लिए हम या तो क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर RuPay Card, Visa Card या MasterCard लिखा होता है, भले ही हमने यह किसी भी बैंक से लिया हो. ऐसा क्यों होता है, क्या इनके बीच में कोई अंतर है, क्या RuPay Card अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इत्यादि के बारे में आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.


पहले लोग पैसा निकालने के लिए बैंक जाते थे और लम्बी-लम्बी लाइनों में लगते थे और भी लोगों को कई परेशानी  का सामना करना पढ़ता था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बैंक ने ATM मशीन और ATM से पैसा निकलने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लागू किया. इसको प्राप्त करने के लिए बैंक में apply करना पढ़ता है. अब लोग बैंक ना जाकर ATM से अपना पैसा निकालने लगे हैं. यानी ये कार्ड एक प्रकार से Payment Gateway Card है

Visa Card और MasterCard

एक विदेशी payment gateway है जो विश्व के अधिकांश देशो के बैंक को अपने कार्ड के द्वारा payment gateway की सुविधा मुहैया करता है. MasterCard और Visa Card में कोई खास अंतर नहीं है. ये दोनों एक जैसे ATM कार्ड हैं और इनका कार्य भी एक जैसा है. Visa/MasterCard का अंतर्राष्ट्रीय कार्ड होने के कारण हर जगह पर पेमेंट आसानी से किया जा सकता है.


हालांकि, न तो Visa और न ही MasterCard वास्तव में किसी को भी कार्ड जारी नहीं करते हैं. ये दोनों भुगतान के तरीके हैं. ये इन भुगतान विधियों का उपयोग करने वाले कार्ड जारी करने के लिए विभिन्न देशों के बैंकों पर भरोसा करते हैं. इसलिए, ब्याज दरें, रिवार्ड्स, वार्षिक शुल्क, और अन्य सभी शुल्क आपके बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं और जब आप अपना बिल अदा करते हैं तो आप इसे बैंक या संस्था को भुगतान कर रहे होते हैं जो आपके कार्ड को जारी करता है, Visa या MasterCard नहीं.

RuPay Card

क्या आप जानते हैं कि 20 मार्च 2012 को भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India, NPCI) ने RuPay Card को लॉन्च किया था. देश में वित्तीय समावेशन के कारणों को बढ़ावा देने के प्रयास में सरकार ने इसको लॉन्च किया था. RuPay भारत का अपना domestic नेटवर्क है जो Visa, MasterCard, डिस्कवर, डिनर क्लब और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क की तरह विकसित किया गया है.


Rupay Card के लाभ

Rupay Card एक Indian domestic कार्ड है इसे भारतीय भुगतान प्रणाली में Visa और MasterCard जैसे विदेशी प्रवेश द्वारा किए गए एकाधिकार को कम करने के लिए पेश किया गया था. यानी यह एक भारतीय पेमेंट गेटवे है. ये कार्ड भी वही काम करता है जो Visa या MasterCard करते हैं. चुकी MasterCard और Visa Card विदेशी कंपनी या अमेरिकन कम्पनी है और इनका कमीशन ज्यादा है. लेकिन RuPay card भारतीय कंपनी होने के कारण, इसका कमीशन कम है.

Rupay Card  Visa Card /MasterCard में क्या अंतर है?

1. RuPay Card एक Indian Domestic डेबिट कार्ड है जबकि MasterCard/ Visa अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली डेबिट कार्ड है.

2. RuPay Card और MasterCard/ Visa डेबिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर इसकी परिचालन लागत है. चूंकि RuPay Card घरेलू उत्पाद है इसलिए विदेशी देशों में संसाधित MasterCard/ Visa डेबिट कार्ड की तुलना में ऑपरेटिंग लागत इसकी बहुत कम है.

3. MasterCard या Visa एक अमेरिकन कंपनी है और जब हम इसके कार्ड का इस्तेमाल करते है तो डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिये उस कंपनी के सर्वर पर जाता है, जिससे प्रोसेसिंग धीमी हो जाती है. जबकि RuPay card का इस्तेमाल करने पर डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिए अपने ही देश में रहता है, जिससे इसकी प्रोसेसिंग फ़ास्ट होती है.

4. बैंकों को Visa डेबिट कार्ड या MasterCard जैसे विदेशी भुगतान नेटवर्क में शामिल होने के लिए तिमाही शुल्क का भुगतान करना पड़ता है लेकिन ऐसा RuPay कार्ड में नहीं करना पड़ता है. बिना किसी शुल्क के कोई भी बैंक RuPay नेटवर्क में शामिल हो सकता है.

5. RuPay कार्ड का उपयोग करने की कुछ सीमाएं हैं क्योंकि यह ऑनलाइन लेनदेन के लिए केवल डेबिट कार्ड ही प्रदान करता है जबकि Visa या MasterCard डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों को प्रदान करता है.

                                                                    subscribe our YouTube channel 


6. अंतर्राष्ट्रीय कार्ड की तुलना में देखा जाए तो RuPay कार्ड अधिक सुरक्षित हैं क्योंकि इसका संचालन केवल भारत के भीतर ही सीमित है. डेटा केवल national payment gateway के बीच साझा किया जाता है. लेकिन Visa डेबिट कार्ड या MasterCard का उपयोग करने से ग्राहक का डेटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संसाधित किया जाता है इसलिए डेटा चोरी का जोखिम अधिक होता है.

7. जैसा कि ऊपर बताया गया है, domestic उपयोग के लिए RuPay card बनाया गया है, इसलिए इसका उपयोग Visa card या MasterCard जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेनदेन में नहीं किया जा सकता है.

कार्ड सुरक्षा योजना || Card Protection Plan(CPP)

Cyber Security : Phishing Attack || साइबर सुरक्षा : फिशिंग अटैक

सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन || Secure Online Transections

****

Compiled By : Vijay Verma

Comments

Popular posts from this blog

REET 2021 Exam News Update

  राजस्थान शिक्षक  भर्ती परीक्षा REET 2021 Update   download Cyber Classes Android APP  20-Sept-2021: REET EXAM 2021 के admit card  में    त्रुटि सुधार का लिंक जारी  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड  में    त्रुटि सुधार का लिंक आयोग की वेबसाइट पर  दे दिया है    Click here for data correction in admit card   Latest Update-17-Sept-2021: REET EXAM 2021 के एडमिट card अपलोड  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं Click here for download admit card   Latest Update-18-June-2021-:8:00 PM-: EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म पुन ओपन किये  Update 16-June-2021-:8:00 PM-:  #रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा। Update-09-June-2021-:8:00 PM-...

Rajasthan Computer Teacher Recruitment News

  Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2021 News Update 28-Aug-2021:  वित्त विभाग के द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को मिली मंजूरी  वित्त विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है यह भर्ती 10453 पदों पर प्रस्तावित है  इससे  राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति की जा सकेगी तथा बड़ी संख्या में युवाओं को कम्प्यूटर अनुदेशक के पद पर स्थायी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।   22-July-2021: कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती होगी  राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में विद्यालयों के लिए कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने के लिए  सैद्धांतिक सहमति दी है जल्द ही होगी 10000 कंप्युटर अनुदेशक की भर्ती  19 June 2021: कम्प्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10,453 पदों का सृजन संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार...

अभियन्ता दिवस || Engineer’s day

  अभियन्ता दिवस || Engineer’s day   अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) 15 सितम्बर को मनाया जाता हैं. यह दिन मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस हैं , जो कि एक महान इंजिनियर थे , इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को इंजीनियर्स डे के नाम पर समर्पित किया गया. इंजिनियर डे के द्वारा दुनिया के समस्त इंजिनियरों को सम्मान दिया जाता है. जिस प्रकार   डॉक्टर को सम्मान देने के लिए    डॉक्टर्स डे   मनाया   जाता है ,   टीचरों को सम्मान देने के लिए टीचर डे   मनाया जाता है ,   बच्चों को सम्मान देने के लिए बाल दिवस   मनाया जाता है , माता को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है , उसी तरह इंजिनियरों को भी एक दिन विशेष सम्मान दिया जाता है. आज के वक्त में दुनियाँ के हर क्षेत्र में इंजिनियर का नाम हैं. दुनियाँ की प्रगति में इंजिनियर का हाथ हैं फिर चाहे वो कोई भी फील्ड हो. तकनिकी ज्ञान के बढ़ने के साथ ही किसी भी देश का विकास होता हैं. इस तरह पिछले दशक की तुलना में...