Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

RuPay Card, VISA Card और MasterCard के बीच क्या अंतर है?

 

RuPay Card, VISA Card और MasterCard के बीच क्या अंतर है?

         आजकल डिजिटल के दौर में हम सभी कैशलेस या ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं और इसके लिए हम या तो क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर RuPay Card, Visa Card या MasterCard लिखा होता है, भले ही हमने यह किसी भी बैंक से लिया हो. ऐसा क्यों होता है, क्या इनके बीच में कोई अंतर है, क्या RuPay Card अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इत्यादि के बारे में आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.


पहले लोग पैसा निकालने के लिए बैंक जाते थे और लम्बी-लम्बी लाइनों में लगते थे और भी लोगों को कई परेशानी  का सामना करना पढ़ता था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बैंक ने ATM मशीन और ATM से पैसा निकलने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लागू किया. इसको प्राप्त करने के लिए बैंक में apply करना पढ़ता है. अब लोग बैंक ना जाकर ATM से अपना पैसा निकालने लगे हैं. यानी ये कार्ड एक प्रकार से Payment Gateway Card है

Visa Card और MasterCard

एक विदेशी payment gateway है जो विश्व के अधिकांश देशो के बैंक को अपने कार्ड के द्वारा payment gateway की सुविधा मुहैया करता है. MasterCard और Visa Card में कोई खास अंतर नहीं है. ये दोनों एक जैसे ATM कार्ड हैं और इनका कार्य भी एक जैसा है. Visa/MasterCard का अंतर्राष्ट्रीय कार्ड होने के कारण हर जगह पर पेमेंट आसानी से किया जा सकता है.


हालांकि, न तो Visa और न ही MasterCard वास्तव में किसी को भी कार्ड जारी नहीं करते हैं. ये दोनों भुगतान के तरीके हैं. ये इन भुगतान विधियों का उपयोग करने वाले कार्ड जारी करने के लिए विभिन्न देशों के बैंकों पर भरोसा करते हैं. इसलिए, ब्याज दरें, रिवार्ड्स, वार्षिक शुल्क, और अन्य सभी शुल्क आपके बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं और जब आप अपना बिल अदा करते हैं तो आप इसे बैंक या संस्था को भुगतान कर रहे होते हैं जो आपके कार्ड को जारी करता है, Visa या MasterCard नहीं.

RuPay Card

क्या आप जानते हैं कि 20 मार्च 2012 को भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India, NPCI) ने RuPay Card को लॉन्च किया था. देश में वित्तीय समावेशन के कारणों को बढ़ावा देने के प्रयास में सरकार ने इसको लॉन्च किया था. RuPay भारत का अपना domestic नेटवर्क है जो Visa, MasterCard, डिस्कवर, डिनर क्लब और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क की तरह विकसित किया गया है.


Rupay Card के लाभ

Rupay Card एक Indian domestic कार्ड है इसे भारतीय भुगतान प्रणाली में Visa और MasterCard जैसे विदेशी प्रवेश द्वारा किए गए एकाधिकार को कम करने के लिए पेश किया गया था. यानी यह एक भारतीय पेमेंट गेटवे है. ये कार्ड भी वही काम करता है जो Visa या MasterCard करते हैं. चुकी MasterCard और Visa Card विदेशी कंपनी या अमेरिकन कम्पनी है और इनका कमीशन ज्यादा है. लेकिन RuPay card भारतीय कंपनी होने के कारण, इसका कमीशन कम है.

Rupay Card  Visa Card /MasterCard में क्या अंतर है?

1. RuPay Card एक Indian Domestic डेबिट कार्ड है जबकि MasterCard/ Visa अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली डेबिट कार्ड है.

2. RuPay Card और MasterCard/ Visa डेबिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर इसकी परिचालन लागत है. चूंकि RuPay Card घरेलू उत्पाद है इसलिए विदेशी देशों में संसाधित MasterCard/ Visa डेबिट कार्ड की तुलना में ऑपरेटिंग लागत इसकी बहुत कम है.

3. MasterCard या Visa एक अमेरिकन कंपनी है और जब हम इसके कार्ड का इस्तेमाल करते है तो डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिये उस कंपनी के सर्वर पर जाता है, जिससे प्रोसेसिंग धीमी हो जाती है. जबकि RuPay card का इस्तेमाल करने पर डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिए अपने ही देश में रहता है, जिससे इसकी प्रोसेसिंग फ़ास्ट होती है.

4. बैंकों को Visa डेबिट कार्ड या MasterCard जैसे विदेशी भुगतान नेटवर्क में शामिल होने के लिए तिमाही शुल्क का भुगतान करना पड़ता है लेकिन ऐसा RuPay कार्ड में नहीं करना पड़ता है. बिना किसी शुल्क के कोई भी बैंक RuPay नेटवर्क में शामिल हो सकता है.

5. RuPay कार्ड का उपयोग करने की कुछ सीमाएं हैं क्योंकि यह ऑनलाइन लेनदेन के लिए केवल डेबिट कार्ड ही प्रदान करता है जबकि Visa या MasterCard डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों को प्रदान करता है.

                                                                    subscribe our YouTube channel 


6. अंतर्राष्ट्रीय कार्ड की तुलना में देखा जाए तो RuPay कार्ड अधिक सुरक्षित हैं क्योंकि इसका संचालन केवल भारत के भीतर ही सीमित है. डेटा केवल national payment gateway के बीच साझा किया जाता है. लेकिन Visa डेबिट कार्ड या MasterCard का उपयोग करने से ग्राहक का डेटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संसाधित किया जाता है इसलिए डेटा चोरी का जोखिम अधिक होता है.

7. जैसा कि ऊपर बताया गया है, domestic उपयोग के लिए RuPay card बनाया गया है, इसलिए इसका उपयोग Visa card या MasterCard जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेनदेन में नहीं किया जा सकता है.

कार्ड सुरक्षा योजना || Card Protection Plan(CPP)

Cyber Security : Phishing Attack || साइबर सुरक्षा : फिशिंग अटैक

सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन || Secure Online Transections

****

Compiled By : Vijay Verma

Comments

Popular posts from this blog

Chaitra Navratri || चैत्र नवरात्रि

  चैत्र नवरात्रि नवरात्री क्या है ? अमावस्या की रात से   नवमी   तक व्रत नियम के अनुसार चलने से नौ रात यानी ' नवरात्र ' नाम सार्थक है। चूंकि यहां रात गिनते हैं इसलिए इसे नवरात्र यानि नौ रातों का समूह कहा जाता है। वर्ष में दो बार चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि आती है। इसमें मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की जाती है। हालांकि , वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्रि भी आती है , लेकिन चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि की मान्यता ज्यादा है। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को   विशेष माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानि कि नव सम्वत्सर की भी शुरुआत होती है। इस बार संवत 2078 का आरंभ 13 अप्रैल से होगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी आरंभ हो जाएगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नवरात्रि प्रारंभ होंगे। इसी दिन घटस्थापना की जाती है। चैत्र नवरात्रि के समय ही राम नवमी का पावन पर्व भी आता है। चैत्र नवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था , इसलिए इसे राम नवमी कहा जाता है। नवरात्रों की प्रमुख तिथियों में गणगौर पूजा 15 अप्रैल , दुर्गा सप्तमी 19 अप्रैल , दुर्गाष्टमी 20 ...

Card Protection Plan(CPP) || कार्ड सुरक्षा योजना

  कार्ड सुरक्षा योजना || Card Protection Plan(CPP)   क्रेडिट कार्ड ने हमेशा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , चाहे वह ऑल-टाइम फंड एक्सेस के लिए हो या आसान तरीके से खरीदारी करने के लिए । जब तक यह हमारे बटुए में रहता है , तब तक यह हमें क्रय शक्ति और आत्मविश्वास की भावना देता है। लेकिन जिस पल आप अपना कीमती क्रेडिट कार्ड खो देते हैं , तो यह बहुत बड़ा संकट का कारण बन जाती है। इस स्थिति को संभालने के कई तरीके हैं इस घटना को संभालने का पारंपरिक तरीका यह होगा कि आप अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर को कॉल करें । दूसरा बेहतर तरीका   आपके कार्ड को अग्रिम रूप से सुरक्षित रखने के लिए क्रेडिट प्रोटेक्शन प्लान (सीपीपी) का प्रयोग करे । कार्ड सुरक्षा योजना ( CPP) क्या है ? कार्ड सुरक्षा योजना क्रेडिट कार्ड , डेबिटकार्ड के लिए बीमा योजना के रूप में कार्य करती है , कार्डों की चोरी , हानि या धोखाधड़ी के मामले में उपभोगता को सुरक्षा प्रदान करती है । कार्डधारक को सेवा का उपयोग करने के लिए एक निश्चित वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। भारत में , यह...

हिंदी दिवस

  हिंदी दिवस जब भी बात देश की उठती है तो हम सब एक ही बात दोहराते हैं , “ हिंदी हैं हम , वतन है हिंदोस्तां हमारा “ । यह पंक्ति हम हिंदुस्तानियों के लिए अपने आप में एक विशेष महत्व रखती है। हिंदी अपने देश हिंदुस्तान की पहचान है। यह देश की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इसीलिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है।   हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है प्रति वर्ष 14 सिंतबर को हम हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं क्योकि इसी दिन ही हिंदी को भारतीय संविधान द्वारा भारतीय गणराज्य की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसके अतिरिक्त हिंदी को बढ़ावा देने के लिए , हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण पैदा करने के उद्देश्य से और हिंदी के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से हिन्दी दिवस मनाया जाता है। संविधान द्वारा हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिये जाने की खुशी में हम हिंदी दिवस मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद 343 में हिंदी भाषा को राजभाषा के तौर पर अपनाने का उल्लेख मिलता है।   हिंदी द...