राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा REET 2021 Update
download Cyber Classes Android APP
20-Sept-2021: REET EXAM 2021 के admit card में त्रुटि सुधार का लिंक जारी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार का लिंक आयोग की वेबसाइट पर दे दिया है
Click here for data correction in admit card
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं
Click here for download admit card
Latest Update-18-June-2021-:8:00 PM-:
EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म पुन ओपन किये
Update 16-June-2021-:8:00 PM-:
#रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।
Update-09-June-2021-:8:00 PM-:
#reet 2021 परीक्षा कोरोना महामारी के कारन स्थगित :
Update-31-May-2021-:8:00 PM-:
REET 2021 : 20 जून को होने को प्रस्तावित
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो सकती है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को मीडिया से बताया कि रीट परीक्षा
को लेकर फैसला एक-दो दिन में कर लिया जाएगा। इसके बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के
अभ्यर्थियों लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि रीट 2021
के जरिए राज्य में 31
हजार से ज्यादा शिक्षकों की
तैनाती होनी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि रीट 2021
से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए
रीट की आधिकारिक वेबसाइट को भी देखते रहें।
परीक्षा तिथि पर संशय बरकार-
राजस्थान रीट 2021
परीक्षा 20
जून को होने को प्रस्तावि है
लेकिन अभी तक ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू न होने से परीक्षा
तिथि पर संशय बरकरार है। क्योंकि आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को कम-से-कम 15
दिन का समय मिलता है ऐसे में 20
जून को परीक्षा होना मुश्किल दिख
रहा है। जून के पहले सप्ताह में जब रीट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया का ऐलान होगा तो
संभव है कि परीक्षा की नई तिथि भी घोषित कर दिए जाए।
Update-27-Mar-2021-:8:00 PM-:
REET
परीक्षा स्थगित,
25 अप्रैल की जगह 20
जून को होगा एग्जाम
राजस्थान में 25
अप्रैल को टीचर भर्ती को लेकर
परीक्षा होने वाली थी, लेकिन सरकार ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी है. अब ये परीक्षा 20
जून को होगी.
25
अप्रैल को होनी थी टीचर भर्ती
परीक्षा
अब 20
जून को एग्जाम
राजस्थान में टीचर भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तारीख आगे बढ़ गई है. पहले ये परीक्षा 25 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा 20 जून को होगी. सरकार की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सवर्णों के आरक्षण का लाभ देने के लिए यह परीक्षा स्थगित की जाती है
Update-25-Mar-2021-:5:00 PM-:
जयपुर | रीट
2021 की परीक्षा 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन आयोजित करने के खिलाफ दायर याचिका पर
राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई 5 अप्रैल
तक टली गयी है। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी एवं राजस्थान जैन
सभा की याचिका लगाई है। हालांकि EWS वर्ग
के युवाओं को आरक्षण में छूट के कारण 25 अप्रैल
को होने वाली रीट परीक्षा में परिवर्तन होना तय है। रीट की नई परीक्षा तिथि को
लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी शीघ्र घोषणा करेंगे
आपकों बता देते हैं कि जैन समाज के द्वारा रीट 2021 की परीक्षा तिथि में परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन अभियान जारी है। सकल जैन समाज का कहना है कि महावीर जयंती के दिन परीक्षा करवाना समाज के बेरोजगार युवाओं पर कुठाराघात है।
Click
here to visit official website
Update-05-Feb-2021-:5:00 PM-:
मा. शि. बोर्ड ने REET 2021 की आवेदन तिथि बढ़ाइ अब आवेदन 19 फरवरी 2021 तक किये जा सकते है और अभ्यर्थी अपने आवेदन में दिनाक 22 फरवरी 2021 से 25 फरवरी 2021 के मध्य आंशिक संशोधन भी कर सकते है
Update-05-Jan-2021-:2:00
PM-:
मा. शि. बोर्ड ने जरी किया REET 2021 का किया notification -
आवेदन की तिथि : 11.01.2021
- 08.02.2021
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की
तिथि : 14.04.2021
परीक्षा तिथि : 25.04.2021
Subscribe our YouTube channel
Update-04-Jan-2021-:6:00 PM-:
रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी अभ्यर्थी ही होगें शामिल,लेवल द्वितीय में बीएड धारी होगें पात्र,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा संभवतः 11 जनवरी से लिए जाएंगे रीट 2021 के आवेदन, आवेदन के लिए शुल्क में नहीं होगी वृद्धि। राज्य सरकार ने लेवल प्रथम में बीएसटीसी को ही शामिल करने का लिया महत्वपूर्ण निर्णय। शिक्षामंत्री महोदय ने कहा बीएड धारी के पास होते और भी बहुत मौके।
Update-31 Dec 2020-:6:00 PM-:बीएसटीसी अभ्यर्थियों के
प्रदर्शन पर बोले शिक्षा मंत्री कहा -"एनसीटीई की गाइडलाइन की फिर से की जा रही समीक्षा",शिक्षा मंत्री ने कहा-"समीक्षा के चलते विज्ञप्ति जारी करने में
हुई देरी, जल्द ही समस्या का समाधान कर
जारी की जाएगी विज्ञप्ति"
Update- 22 December 2020-:9:00 AM-:REET 2021 के सिलेबस में जुड़ेगा राजस्थान का सामान्य ज्ञान जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को मिलेगा फायदा |
Update-18 December 2020-:4:00 PM-:राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा का ऐलान किया है, उन्होंने कहा है कि राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को होगा | प्रदेश के सीएम की इस घोषणा से करीब दस लाख बेरोजगारों में उम्मीद जगी है |
Update: 18-DEC-2020: रीट परीक्षा की आज हो सकती है घोषणा
update: 16 dec. 2020 : रीट भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंको में रियायत दी
रीट परीक्षा को लेकर सरकार आचार संहिता हटते ही प्राथमिकता से काम कर रही है, इस हेतु आज विभिन्न श्रेणियों हेतु न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने और इस परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाने संबंधी आदेश जारी किया गया है। बहुत जल्द रीट परीक्षा की तारीख का ऐलान होगा।
रीट भर्ती परीक्षा की फ़ाइल को लेकर फिर हुई हलचल तेज
शिक्षा विभाग फिर चुनाव आयोग को भेजेगा फ़ाइल,चुनाव
आयोग ने पिछले महीने शिक्षा विभाग को लौटाई थी फ़ाइल,लेकिन
इस बार फ़ाइल पर चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के आसार
REET 2020 का अभी लम्बा इंतजार
निर्वाचन विभाग की ओर से फाइल लौटाए जाने से 10 लाख बेरोजगारों को लगा झटका। अभी और कितना आगे जाएगी रीट। इस साल REET exam की उम्मीद भी खत्म हुई
नवम्बर में शुरू होगी REET की प्रक्रिया परीक्षा फरवरी में
31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षको की भर्ती को मंजूरी दि गई है REET Exam होने के बाद भर्ती होगी
Read other Recruitment News Updates :
राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर भर्ती 2021
वनपाल एवं वन रक्षक भर्ती
परीक्षा 2020
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा Update
पटवारी सीधी भर्ती
परीक्षा 2019
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019
good information
ReplyDelete