Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

धरती की सबसे महंगी जमीन

Most expensive land on earth


धरती  की  सबसे महंगी जमीन

प्रकृति ने धरती को एक जैसा नहीं बनाया है कही नदी , नाले , तालाब , पहाड़ तथा रेगिस्तान है ये सभी अपने आप सुन्दर और अमूल्य है लेकिन क्या आप जानते है कि धरती के जमीन के टुकड़े अधिकत्तम कीमत क्या हो सकती है इतिहास में सबसे महँगी जमीन खरीदने  का श्रेय दिवान टोडरमल को जाता है सिख इतिहास के पन्नो में इसका विशेष विवरण मिलता है बात मध्यकालीन इतिहास कि है जब श्री गुरुगोविंद सिंह के नेतृत्व में मुग़ल सत्ता उखाड़ने के लिए प्रयासरत थी जब साहिबजादों को जिंदा दीवार में चिनवाने के बाद बेरहमी से शहीद करके माता गुजरी जी के पार्थिव शरीर सहित मौजूदा 

गुरुद्वारा फतहगढ़ साहिब के पीछे जंगल में रखा गया।



तब इसी क्षेत्र के धनी तथा मुगल दरबार के कर्मचारी दीवान टोडरमल ने नवाब से पार्थिव शरीर लेकर उनका अंतिम संस्कार करने की अनुमति मागी तो सरहिंद के तत्कालीन फौजदार  वज़ीर खान ने शवों के दाह संस्कार की अनुमति देने से इनकार कर दिया जब तक कि आवश्यक भुमि  पर सोने के सिक्के (अशर्फियाँ) बिछाकर (खड़े स्थिति में) श्मशान के लिए ज़मीन नहीं खरीदी जाती। यह अनुमान लगाया जाता है कि आवश्यक भूमि खरीदने के लिए कम से कम 78000 सोने के सिक्कों की आवश्यकता थी, तब गुरु गोविंद सिंह जी के भक्त टोडर मल ने इन सिक्को का इंतजाम किया और दाह संस्कार करने में सफल रहे । गुरु परिवार के प्रति इस वफादारी के बदले बाद में नवाब सरहिंद ने दीवान टोडरमल की हवेली तथा उनकी शेष संपत्ति नष्ट करवा दी।

फतेहगढ़ साहिब में एक भव्य गुरुद्वारा, गुरुद्वारा  अब उस स्थान पर खड़ा है जहाँ इन तीनों शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया था  जो उनकी महान सेवा का प्रतीक है ।


मौजूदा समय में टोडरमल की जहाज  हवेली बेहद खराब स्थिति में है।   और अभी हाल ही मे यह हवेली  SGPC द्वारा जीर्णोधार कार्य पर हाई कोर्ट के स्टे आर्डर के कारण  चर्चा में रही है इतनी खेदजनक बात है की हमने मुगलो की कुतुबमीनार , लालकिला , ताजमहल आदि इमारतों को तो संरक्षित कर रखा है लेकिन टोडरमल जैसे नायको को भुला दिया है  ऐसे में केंद्र या राज्य सरकार अथवा एसजीपीसी इस इमारत की देखरेख की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले जिससे आने वाली पीढ़िया हमारे सुनहरे अतीत को जान सके |


Created  By VIJAY VERMA

Comments

Popular posts from this blog

Chaitra Navratri || चैत्र नवरात्रि

  चैत्र नवरात्रि नवरात्री क्या है ? अमावस्या की रात से   नवमी   तक व्रत नियम के अनुसार चलने से नौ रात यानी ' नवरात्र ' नाम सार्थक है। चूंकि यहां रात गिनते हैं इसलिए इसे नवरात्र यानि नौ रातों का समूह कहा जाता है। वर्ष में दो बार चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि आती है। इसमें मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की जाती है। हालांकि , वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्रि भी आती है , लेकिन चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि की मान्यता ज्यादा है। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को   विशेष माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानि कि नव सम्वत्सर की भी शुरुआत होती है। इस बार संवत 2078 का आरंभ 13 अप्रैल से होगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी आरंभ हो जाएगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नवरात्रि प्रारंभ होंगे। इसी दिन घटस्थापना की जाती है। चैत्र नवरात्रि के समय ही राम नवमी का पावन पर्व भी आता है। चैत्र नवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था , इसलिए इसे राम नवमी कहा जाता है। नवरात्रों की प्रमुख तिथियों में गणगौर पूजा 15 अप्रैल , दुर्गा सप्तमी 19 अप्रैल , दुर्गाष्टमी 20 ...

Card Protection Plan(CPP) || कार्ड सुरक्षा योजना

  कार्ड सुरक्षा योजना || Card Protection Plan(CPP)   क्रेडिट कार्ड ने हमेशा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , चाहे वह ऑल-टाइम फंड एक्सेस के लिए हो या आसान तरीके से खरीदारी करने के लिए । जब तक यह हमारे बटुए में रहता है , तब तक यह हमें क्रय शक्ति और आत्मविश्वास की भावना देता है। लेकिन जिस पल आप अपना कीमती क्रेडिट कार्ड खो देते हैं , तो यह बहुत बड़ा संकट का कारण बन जाती है। इस स्थिति को संभालने के कई तरीके हैं इस घटना को संभालने का पारंपरिक तरीका यह होगा कि आप अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर को कॉल करें । दूसरा बेहतर तरीका   आपके कार्ड को अग्रिम रूप से सुरक्षित रखने के लिए क्रेडिट प्रोटेक्शन प्लान (सीपीपी) का प्रयोग करे । कार्ड सुरक्षा योजना ( CPP) क्या है ? कार्ड सुरक्षा योजना क्रेडिट कार्ड , डेबिटकार्ड के लिए बीमा योजना के रूप में कार्य करती है , कार्डों की चोरी , हानि या धोखाधड़ी के मामले में उपभोगता को सुरक्षा प्रदान करती है । कार्डधारक को सेवा का उपयोग करने के लिए एक निश्चित वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। भारत में , यह...

हिंदी दिवस

  हिंदी दिवस जब भी बात देश की उठती है तो हम सब एक ही बात दोहराते हैं , “ हिंदी हैं हम , वतन है हिंदोस्तां हमारा “ । यह पंक्ति हम हिंदुस्तानियों के लिए अपने आप में एक विशेष महत्व रखती है। हिंदी अपने देश हिंदुस्तान की पहचान है। यह देश की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इसीलिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है।   हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है प्रति वर्ष 14 सिंतबर को हम हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं क्योकि इसी दिन ही हिंदी को भारतीय संविधान द्वारा भारतीय गणराज्य की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसके अतिरिक्त हिंदी को बढ़ावा देने के लिए , हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण पैदा करने के उद्देश्य से और हिंदी के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से हिन्दी दिवस मनाया जाता है। संविधान द्वारा हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिये जाने की खुशी में हम हिंदी दिवस मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद 343 में हिंदी भाषा को राजभाषा के तौर पर अपनाने का उल्लेख मिलता है।   हिंदी द...