Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन || Secure Online Transections

आज के आधुनिक डिजिटल ज़माने में लेनदेन ऑनलाइन होने लगा है अब व्यापारी, आम जनता सभी ऑनलाइन लेनदेन करते है चाहे ऑनलाइन कुछ खरीदना हो या किसी को पेमेंट करनी हो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम अधिक प्रयोग होने लगा है लेकिन आपको ऑनलाइन लेनदेन करते समय कुछ बातो को अवश्य याद रखना चाहिए क्योकि सायबर अपराधी आपके द्वारा की गयी छोटी सी गलती का फायदा उठा सकते है और पैसे को चोरी कर सकते है इस इस प्रकार की हानि से बचने के लिए आपको हमारे द्वारा बतायी गयी कुछ बातो को ध्यान रखना है 
1. ज्यादातर लोग ऑनलाइन लेनदेन जैसे नेटबैंकिंग, ऑनलाइन शौपिंग, टिकेट बुकिंग काम को साइबर कैफ़े पर जाकर करते है एसे में साइबर अपराधी आसानी से आपकी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा सकते है और आपको आर्थिक नुकसान पहुचा सकते है इसलिए आपको साइबर कैफ़े आदि पर ऑनलाइन लेनदेन करने से बचना चाहिए, 
२. कई बार आप लोग डिजिटल लेनदेन करने के लिए पब्लिक और फ्री के wifi का प्रयोग करते है अगर आप एसा करते है तो साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर आपकी महवपूर्ण जानकारी को चोरी कर सकते है और आपको आर्थिक हानि पहुचा सकते है इस प्रकार के wifi को प्रयोग न करके आपको अपने घर के wifi नेटवर्क का ही प्रयोग करना चाहिए.
3. अधिकतर लोग अपने नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड का पासवर्ड बहुत आसन बनाते है जिससे उसे याद रखने में आसानी हो आपको अपना पासवर्ड इजी न बनाकर स्ट्रोंग बनाना चाहिए जो मजबूत और लम्बा हो पासवर्ड जितना मजबूत होगा ऑनलाइन लेनदेन उतना ही सुरक्षित होगा, 
4. अधिकतर लोग पैसे बचने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल कर लेते है क्योकि फ्री एंटीवायरस टेक्निकल रूप से सुरक्षा देने में अधिक कारगर नहीं होता है, और साइबर अपराधियों को आपके कंप्यूटर में से डाटा को चोरी करने का आसान मोका मिल जाता है, एसी स्थिति से बचने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हमेशा लाइसेंस एंटीवायरस का ही प्रयोग करना चाहिए ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहे और उसे कोई चोरी ना कर सकते.
5 डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करना चाहिए क्योकि यह ज्यादा सुरक्षित होता है अगर हो सके तो कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) भी एक्टिव रखना चाहिए ताकि फ्रॉड ट्रांसेक्शन होने पर आपको अतिरिक्त सुरक्षा मिल सके  
अगर आपके पास भी कोई सुझाव हो तो आप हमारे साथ साझा कर सकते है.

Comments

Post a Comment

If you have any doubt . then writes us

Popular posts from this blog

International-National Days in December

    महत्तवपूर्ण दिवस  🔵 1 दिसंबर -- विश्व एड्स दिवस 🔵 2 दिसंबर -- कंप्यूटर साक्षरता दिवस 🔵 2 दिसंबर – राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस 🔵 2 दिसंबर -- अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस   🔵 3 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता जन दिवस 🔵 4 दिसंबर -- नौसेना दिवस 🔵 4 दिसंबर -- रासायनिक दुर्घटना निवारण दिवस 🔵 5 दिसंबर -- विश्व मृदा दिवस 🔵 5 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस 🔵 6 दिसंबर -- नागरिक सुरक्षा दिवस 🔵 6 दिसंबर – महापरिनिर्वाण   दिवस ( Death anniversary of Dr B.R. Ambedkar) 🔵 7 दिसंबर -- झंडा दिवस   🔵 7 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस 🔵 10 दिसंबर - अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 🔵 11 दिसंबर - विश्व बाल कोष दिवस 🔵 11 दिसंबर - विश्व अस्थमा दिवस 🔵 11 दिसंबर - विश्व पर्वत दिवस 🔵 14 दिसंबर - राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 🔵 15 दिसंबर - विश्व चाय दिवस 🔵 16 दिसंबर - विजय दिवस 🔵 18 दिसंबर - अन्तर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 🔵 19 दिसंबर ...

REET 2021 Exam News Update

  राजस्थान शिक्षक  भर्ती परीक्षा REET 2021 Update   download Cyber Classes Android APP  20-Sept-2021: REET EXAM 2021 के admit card  में    त्रुटि सुधार का लिंक जारी  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड  में    त्रुटि सुधार का लिंक आयोग की वेबसाइट पर  दे दिया है    Click here for data correction in admit card   Latest Update-17-Sept-2021: REET EXAM 2021 के एडमिट card अपलोड  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा REET exam 2021 के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं Click here for download admit card   Latest Update-18-June-2021-:8:00 PM-: EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म पुन ओपन किये  Update 16-June-2021-:8:00 PM-:  #रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा। Update-09-June-2021-:8:00 PM-...

Patwari Exam 2019 update | पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2019

  पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2019 Update news  14-oct-2021: पटवार परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी  कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 23 व 24 अक्टूबर 2021 को होने वाली पटवार परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है अभ्यर्थी अपनी sso ID से या निचे दिए लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है  click here to download admit card 7-Aug-2021: करवा चौथ के कारण सभी महिलाओं अभ्यर्थियों का 23 अक्टूबर को होगा पेपर पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली विवाहित महिला अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है पटवारी भर्ती परीक्षा के कारण उन्हें 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत करने में कोई परेशानी नहीं होगी राज्य सरकार ने सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की है 8 July 2021: पटवारी भर्ती  परीक्षा 2019 की  परीक्षा तिथि घोषित  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB ) ने पटवारी भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है। अब पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी। 8 July 2021: पटवारी ...