Download Cyber Classes Android App from playstore

Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

15 Interesting fact about ATM || ATM के बारे में 15 रोचक तथ्य

  ATM के बारे में 15 रोचक तथ्य वर्तमान युग में एटीएम का प्रयोग मानव दिनचर्या का महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है। यह मशीन एक ऐसा टेलिकम्यूनिकेटिड व कंप्यूटराइस्ड उपकरण है जो ग्राहकों को वित्तीय हस्तांतरण से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है। इस हस्तांतरण प्रक्रिया में ग्राहक को कैशियर , क्लर्क या बैंक टैलर की मदद की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि ATM का आविष्कार कब और किसने किया था ? यदि आपका उत्तर नहीं है तो आइये इस लेख में हम आपको ATM के आविष्कार एवं इसके प्रयोग से संबंधित 15 रोचक तथ्यों की जानकारी दे रहे हैं: 1. ATM का आविष्कार : ATM को स्कॉटलैंड के निवासी जॉन शेफर्ड बैरन ने बनाया था | 1965 में एक दिन पैसे निकालने के लिए   बैंक में   की देरी से पहुंचे और बैंक बंद हो गया | इसके बाद जॉन शेफर्ड बैरन ने सोचा कि क्यों ना एक ऐसी मशीन बनाई जाय जिससे 24 घंटे पैसे निकाले जा सके | इसी सोच के साथ जॉन शेफर्ड बैरन ने लगभग 2 साल में पहला ATM मशीन का निर्माण किया | 2. पहला ATM: कैश निकालने वाला पहला ATM 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था |...

ATM Card

  ATM Card पहले लोग पैसा निकालने के लिए बैंक जाते थे और लम्बी-लम्बी लाइनों में लगते थे और भी लोगों को कई दिकातों का सामना करना पढ़ता था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बैंक ने ATM मशीन और ATM से पैसा निकलने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लागू किया. अब लोग बैंक ना जाकर ATM से अपना पैसा निकालने लगे हैं. यानी ये कार्ड एक प्रकार से Payment Gateway Card है ATM Card दो प्रकार के होते है डेबिट कार्ड डेबिट कार्ड ( debit card) को एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो उपयोगकर्ता के बैंक खाते से जुड़ा होता है और डेबिट कार्ड हम   किसी भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं   इसका उपयोग ऑनलाइन खरीदारी , ऑनलाइन बिल पेमेंट्स आदि के लिए भी किया जाता है डेबिट कार्ड से हम उपलब्ध बैलेंस और कार्ड की प्रतिदिन सीमा के अनुसार ही पैसे निकले जा सकते है क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड भी देखने में डेबिट कार्ड की तरह होता है लेकिन उपयोग के आधार पर यह डेबिट कार्ड से भिन्न होता है क्रेडिट कार्ड की निम्न विशेषताए होते है – ·          क्रेडिट कार्ड की एक लिम...

Chiranjeevi Yojana || चिरंजीवी योजना

  चिरंजीवी योजना || Chiranjeevi Yojana परिचय राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में ’यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज’ को प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है जिसकी अनुपालना में दिनांक 1 मई 2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की जा रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है जिसमें राज्य के सभी परिवार एवं आयुवर्ग के लोग सम्मिलित है। इसमें कोविड सहित 1576 पैकेजेज एवं प्रोसिजर्स सम्मिलित है। योजनार्न्तगत अस्पताल में भर्ती के 5 दिन पहले एवं 15 दिन बाद तक का उपचार व्यय शामिल है। प्रदेश के समस्त नागरिकों को चिकित्सा पर लगने वाले बड़े खर्चो से मुक्त कर उत्तम स्वास्थ्य की प्रतिबद्धता से इस योजना को लाया गया है ताकि तकलीफ एवं गंभीर बीमारी के ईलाज में पैसे की कोई बाध्यता नहीं हो।राजस्थान सरकार सदैव प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न नवाचार करने में अग्रणीय रही है। राजस्थान ने पूर्व में भी प्रदेश में निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना का सफल सं...