ATM के बारे में 15 रोचक तथ्य वर्तमान युग में एटीएम का प्रयोग मानव दिनचर्या का महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है। यह मशीन एक ऐसा टेलिकम्यूनिकेटिड व कंप्यूटराइस्ड उपकरण है जो ग्राहकों को वित्तीय हस्तांतरण से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है। इस हस्तांतरण प्रक्रिया में ग्राहक को कैशियर , क्लर्क या बैंक टैलर की मदद की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि ATM का आविष्कार कब और किसने किया था ? यदि आपका उत्तर नहीं है तो आइये इस लेख में हम आपको ATM के आविष्कार एवं इसके प्रयोग से संबंधित 15 रोचक तथ्यों की जानकारी दे रहे हैं: 1. ATM का आविष्कार : ATM को स्कॉटलैंड के निवासी जॉन शेफर्ड बैरन ने बनाया था | 1965 में एक दिन पैसे निकालने के लिए बैंक में की देरी से पहुंचे और बैंक बंद हो गया | इसके बाद जॉन शेफर्ड बैरन ने सोचा कि क्यों ना एक ऐसी मशीन बनाई जाय जिससे 24 घंटे पैसे निकाले जा सके | इसी सोच के साथ जॉन शेफर्ड बैरन ने लगभग 2 साल में पहला ATM मशीन का निर्माण किया | 2. पहला ATM: कैश निकालने वाला पहला ATM 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था |...
Cyber Classes blog provide useful information and articles for all type competition examination.